पाकिस्तान ने भारतीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के इस बयान पर गहरी चिंता जताई है कि भारत 'आतंकवाद के ख़िलाफ़ आंतकवाद' इस्तेमाल करेगा.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के विदेश और रक्षा मामलों के सलाहकार सरताज अज़ीज़ ने कहा है कि भारतीय रक्षा मंत्री के बयान ने पाकिस्तान के भीतर चरमपंथी घटनाओं में भारत के शामिल होने को लेकर पाकिस्तान की आशंकाओं की पुष्टि कर दी है.

उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है कि किसी देश की चुनी हुई सरकार के मंत्री ने खुले तौर पर दहशतगर्दी को रोकने के लिए दहशतगर्दी के इस्तेमाल की बात कही है.

पर्रिकर ने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में चरमपंथियों से मुक़ाबला करने के सिलसिले में कांटे से कांटा निकालने की बात कही थी.
साझा समस्या

अज़ीज़ ने कहा कि पाकिस्तान अपने पड़ोसी देश से अच्छे संबंध चाहता है और चरमपंथ दोनों देशों की साझा समस्या है और उन्हें मिलकर काम करने की ज़रूरत है.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दहशतगर्दी से सबसे ज़्यादा प्रभावित होने वाला देश है.

हाल में कराची में हुए हमले में पाकिस्तानी अधिकारियों ने भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसी रॉ के शामिल होने का आरोप लगाया था.