अभिनेता टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'हीरोपंती 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। दोनों ही कलाकार इन दिनों अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच टाइगर श्रॉफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अभिनेता को देखकर एक फीमेल फैन बेहोश हो गई।
टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया मुंबई में अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे थे। यहां पर दोनों को देखने के लिए भारी संख्या में फैंस पहुंचे। इसी दौरान अभिनेता को देखने के बाद भीड़ में मौजूद एक फीमेल फैन बेहोश हो गई। इस मौके का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि भीड़ में मौजूद कुछ लोग एक लड़की को संभालने की कोशिश कर रहे हैं। उसे पानी भी पिलाते हैं लेकिन वह पानी पीने के लिए मना कर देती है। इसके बाद टाइगर श्रॉफ उस फैन को ऊपर स्टेज पर बुलाते हैं और उसे अपने गले लगा लेते हैं। टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'हीरोपंती' साल 2014 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के जरिए टाइगर ने बॉलीवुड में कदम रखा था। वहीं, अब 'हीरोपंती 2' 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में टाइगर और तारा सुतारिया के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं।