लखनऊ । गोमतीनगर के होटल में लगी आग की घटना की जांच अब ठंडी पड़ने लगी है। होटल सेवी ग्रैंड अग्निकांड के दोषियों का पता लगाने के लिए जिस कमेटी का गठन किया गया था। वह कमेटी आज तक मौके की जांच तक नहीं कर सकी है। जबकि इस घटना को दो सप्ताह हो गए हैं। बीती 13 अप्रैल की शाम छह बजे लोहिया पुल के पास स्थित सेवी ग्रैंड होटल के बेसमेंट में बने इनफिनिटी क्लब में आग लग गई थी।आग की लपटें कुछ ही देर में भूतल पर बने रेस्त्रां तक पहुंच गई थी। आग की घटना के समय होटल के चौथे तल पर मौजूद क्लब में करीब 50 कर्मचारी और कमरों में 15 से 20 मेहमान फंस गए थे। आग से उठने वाले धुएं के कारण लोगों का दम घूटने लगा था। कर्मचारी व मैनेजर खुद की जान बचाकर भाग निकले थे। इस घटना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने फंसे हुए लोगों को सीढ़ियों और आकस्मिक द्वार से सुरक्षित बाहर निकाला था। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका था।
सेवी ग्रैंड अग्निकांड घटना के 14 दिन बाद भी मौके पर नहीं पहुंची टीम
आपके विचार
पाठको की राय