कोविड के संक्रमण से स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को बचाने के लिए झारखंड सरकार ने गाइडलाइन जारी की है। स्कूलों में नियमित कैंप लगाकर कोरोना जांच की जाएगी। इसके साथ ही स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा, सांस्कृतिक आयोजन और खेलकूद गतिविधियों पर रोक रहेगी। शिक्षा सचिव राजेश कुमार शर्मा ने अपने निर्देश में कहा है कि वर्तमान में राज्य के सभी श्रेणी के स्कूल सामान्य रूप से संचालित हो रहे हैं। लेकिन, देश के कई राज्यों में कोविड संक्रमण दर में पिछले 15 दिनों से हो रही वृद्धि चिंताजनक है। ऐसे में राज्य में चल रहे स्कूलों में कोविड के संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक पहल अनिवार्य है। ऐसे में एक ठोस रणनीति बनाने हुए दिशा-निर्देश का पालन कराएं, ताकि कोरोना से सफलतापूर्वक निपटा जा सके। शिक्षक और बच्चे अनिवार्य रूप से स्कूल अवधि तक मास्क लगाकर रहेंगे। हर 15 दिन में स्कूलों मे सैनेटाइजेशन का काम होगा
पहली से 12वीं के बच्चों को क्लास में भाग लेने का विकल्प होगा, लेकिन इसके लिए माता-पिता व अभिभावकों की लिखित सहमति अनिवार्य होगी। स्कूलों में ऑफलाइन जांच और परीक्षा आयोजित की जाएगी। शिक्षक बायोमीट्रिक हाजिरी बनाएंगे और छात्र एक-दूसरे से छह फीट की दूरी पर बैठेंगे। स्कूलों में बच्चों को टिफिन बॉक्स लेकर आने की अनुमति होगी।