जोधपुर । संभाग के जालोर जिले में नवविवाहित दलित दम्पप्ति के मंदिर प्रवेश व पूजा करने से रोकने के मामले पुलिस ने एससी/एसटी ऐक्ट में पुजारी वेला भारती को गिरफ्तार कर लिया है। पूरे मामले में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद पुजारी पर मंदिर में प्रवेश नहीं देने और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने को लेकर 23 अप्रैल को एक एफ आई आर दर्ज करवाई गई थी जिस पर कार्रवाई करते हुए जालौर पुलिस ने मंदिर के पुजारी को गिरफ्तार किया है। घटना राजस्थान में जालौर जिले के साढ़ण गांव में नीलकंठ महादेव मंदिर क्षेत्र की है।
मंदिर में प्रवेश करने से रोकने के मामले में पुलिस ने पुजारी को किया गिरफ्तार
आपके विचार
पाठको की राय