देश के सबसे बड़े बैंक घोटाले एबीजी शिपयार्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने फिर से छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक, ईडी के अधिकारियों ने मंगलवार को मुंबई, पुणे और सूरत के कई ठिकानों पर छापेमारी की। हालांकि, अभी तक इन छापेमारी के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। कथित रूप से यह घोटाला 22 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का है। प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने तीन शहरों में करीब 26 ठिकानों पर छापेमारी की है। यहां तलाशी अभियान जारी है। इस मामले में फरवरी में सीबीआई ने एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड और उसके तत्कालीन अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक ऋषि अग्रवाल के साथ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। यह घोटाला 22,842 करोड़ रुपये का है।
प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मुंबई-पुणे और सूरत में मारे छापे
आपके विचार
पाठको की राय