करण कुंद्रा को लगातार नए प्रोजेक्ट्स मिलते जा रहे हैं। अब उनके नए और मच अवेटेड गाने बेचारी का टीजर भी रिलीज हो चुका है जो कि सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। इस गाने में करण कुंद्रा के साथ बिग बॉस ओटीटी की विनर रह चुकी दिव्या अग्रवाल नजर आने वाली हैं। बेचारी के टीजर में दोनों की जोड़ी कमाल की लग रही है। इस खूबसूरत गाने को बिग बॉस फेम सिंगर अफसाना खान ने अपनी आवाज दी है।
अफसाना खान का नया गाना रिलीज होने से पहले ही हिट हो चुका है। बेचारी के टीजर में करण कुंद्रा का इंटेंस लुक देखते ही बन रहा है। वहीं खूबसूरत दिव्या अग्रवाल के इमोशन ने तो गाने के टीजर में जान सी भर दी है। बेचारी का टीजर देखने के बाद आप यकीनन यह जानने के लिए बेताब से हो जाएंगे कि आखिर इस गाने की कहानी क्या है? अफसाना खान के गाने बेचारी का टीजर कुछ घंटे पहले ही रिलीज हुआ है। रिलीज होने के कुछ ही घंटे के अंदर यह गाना सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हुआ है। गाने के टीजर को देखने वाले ज्यादातर लोग यही कह रहे हैं कि तितलियां की तरह ही अफसाना खान का यह गाना भी लोगों की जुबान पर चढ़ने वाला है। लोग बेचारी गाने को अभी से ही सुपरहिट बता रहे हैं।