करन जौहर ने घोषणा की है कि धर्मा प्रॉडक्शन की अगली फिल्म 'शुद्धि' में अब आलिया भट्ट एवं वरुण धवन होंगे। पहले इसमें ऋतिक रोशन और करीना कपूर को लिया गया था। करण ने इस बारे में गुरुवार रात ट्विटर पर घोषणा की।

फिल्म के निर्देशक करण मल्होत्रा हैं। करन ने एक ट्वीट में लिखा, 'फिल्म 'शुद्धि' में अब वरुण धवन और आलिया भट्ट हैं। इसके निर्देशक करण मल्होत्रा हैं।' करन ने पिछले साल ट्विटर पर घोषणा की थी कि इसमें सुपरस्टार सलमान खान होंगे, लेकिन लगता है कि उनकी जगह वरुण ने ले ली है।

सलमान ने वरुण को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, 'कमाल करते हो वरुण धवन। मेरा और अपने डैड का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। हैप्पी शुद्धि।' वरुण ने इस ट्वीट के जवाब में लिखा, 'शुक्रिया भाई। मैं आपका नाम रोशन करने का वादा करता हूं।' यह आलिया और वरुण की साथ में तीसरी फिल्म है। दोनों इससे पूर्व 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' और 'हंप्टी शर्मा की दुल्हनियां' में साथ काम कर चुके हैं।