सुपरस्टार आमिर खान ने खुलासा किया है कि अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने उनकी बहुचर्चित फिल्म 'दंगल' में एक भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था.

रेसलिंग खेल से जुड़े पहलवान महावीर सिंह की जीवनी पर आधारित नीतेश तिवारी की इस फिल्म में कलाकारों के चयन की प्रक्रिया जारी है और मल्लिका ने स्पष्ट तौर पर आमिर की पत्नी की भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था. आमिर ने एक इंटरव्यू में कहा, 'फिल्म के लिए कलाकारों के चयन की प्रक्रिया अभी जारी है. वह एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं... उन्होंने हमारे कास्टिंग डायरेक्टर को संपर्क किया था और एक भूमिका के लिए ऑडिशन दिया. हमारा ध्यान अभी गीता और बबीता जो कि महावीर की बेटियों और महिला पहलवान चैंपियन की भूमिका के लिए 12-14 साल उम्र की बाल कलाकारों को फाइनल करने पर है.

उन्होंने कहा, एक बार कलाकारों के चयन का काम पूरा हो जाए तब हम मेरी बीवी की भूमिका पर ध्यान देंगे और फिर इसमें मेरे भतीजे का भी खास किरदार होगा. फिल्म में आमिर की बेटियों का किरदार कौन निभाएंगी इसे लेकर कई अटकलें थीं, जिसके लिए कंगना रनोट, तापसी पन्नू, उर्वशी रौतेला और कई एक्ट्रेस का नाम मीडिया में सामने आया था. आमिर ने कहा, हमने कई लड़कियों का ऑडिशन लिया और फिर फातिमा शेख और सान्या मल्होत्रा को इसके लिए चुना. वे बहुत अच्छी और बहुत टैलेंटेड हैं. ये लड़कियां कुश्ती की ट्रेनिंग ले रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, मुंबई की फातिमा ने कुछ फिल्मों और टीवी सीरियल में काम किया है जबकि सान्या दिल्ली में पली बढ़ी हैं और वह एक प्रशिक्ष‍ित बैले डांसर हैं. फिल्म 'दंगल' पहलवान महावीर सिंह के असल जिंदगी पर आधारित है और फिल्म की शूटिंग इसी साल सितंबर में शुरू होगी.