लंदन। कहते हैं कि भगवान भी उन्ही की मदद करते हैं जो खुद की मदद करता है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में शर्मनाक हार से बचाने के लिए 'टीम इंडिया ने भगवान से भी गुहार लगाई थी, लेकिन खिलाडिय़ों के शर्मनाक प्रदर्शन को देखकर भगवान ने भी उनकी प्रार्थनाओं को अनसुना करना ही उचित समझा।

दरअसल, भारतीय टीम ने ओवल स्टेडियम के अपने ड्रेसिंग रूम से बाहर हनुमान चालीसा के श्लोक वाला एक बड़ा सा पोस्टर लगा रखा था। भारतीय टीम को हालांकि इसका कोई फायदा नहीं मिला और उसे लगातार दूसरे मैच में पारी से हार का सामना करना पड़ा। साथ ही भारतीय टीम सीरीज भी 1-3 के बड़े अंतर से गंवा बैठी। मैच के तीसरे दिन रविवार को टीवी चैनलों के कैमरे भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम के बाहर इस पोस्टर पर टिक गए। पोस्टर पर हनुमान चालीसा की चार चौपाइयां लिखी थीं, और यह पोस्टर बता रहा था कि भारतीय टीम ईश्वरीय मदद की आस लगाए हुए था।

हनुमान चालीसा के प्रति भारतीय टीम का लगाव नया नहीं है। आइसीसी विश्व कप 2011 के दौरान भी भारतीय ड्रेसिंग रूम में हर सुबह इसका पाठ होता था। विश्व कप के दौरान भारतीय टीम के मैनेजर रहे रंजीब बिस्वाल का बयान भी तब काफी चर्चा में बना था, जब उन्होंने कहा था कि भारतीय टीम का हर खिलाड़ी अद्वितीय शक्तियों में विश्वास करता है और ईश्वर से डरता है।