नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है लेकिन एक 9 वर्षीय बच्ची मोदी की इस कदर फैन हुई कि 1 लाख रुपए दान दे दिए। जी हां ये दान बच्ची ने गंगा की सफाई के लिए दिए। वहीं इस बच्ची मोदी से यह भी कहा प्लीज इंडिया को महिलाओं के लिए सेफ जगह बनाएं। नौ साल की भारतीय नागरिक मेलोडी सबनानी हांगकांग में रहती हैं, और वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे बड़ी फैन हैं। कुछ महीनों पहले मेलोडी ने प्रधानमंत्री की स्वच्छ गंगा पहल के बारे में सुना था। 
 
इस पहल में अपनी तरफ से सहयोग देने के लिए मेलोडी ने प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखा था। जिसमें मेलोडी नेमोदी से अनुरोध किया की वह उनसे मिलकर अपनी बचत के एक लाख रुपए इस पहल के लिए देना चाहती हैं। जल्द ही उसे मोदी जी का जवाब मिला जिसमे उन्होने उसे अपनी आगामी चीन यात्रा के दौरान मिलने के लिए आमंत्रित किया।  जिसके बाद मेलोडी की मोदी से मुलाकात हुई और उसने अपनी बचत से एक लाख रुपए का चैक सौंपा। 
 
बच्ची ने बताया कि ये 1 लाख रुपए उसने अपनी गुल्लक में रुपए जमा कर-कर के इकठ्ठा किए हैं। इस नन्हीं सी बच्ची की पहल से हमें सीख लेनी चाहिए और गंगा को साफ रखने में सरकार का सहयोग करना चाहिए।