धर्मशाला : दिल्ली के निर्भया कांड जैसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में सामने आया है जहां पर लड़की के साथ गैंगरेप हुआ। उसके बाद उसके साथ बद से बदतर सलूक किया गया।

जिस लड़की के साथ गैंगरेप हुआ है वह प्रथम वर्ष की छात्रा बताई जा रही है। जानकारी मिली है कि छात्रा ने जब से कॉलेज में दाखिला लिया था तभी से उसको 4 युवक परेशान कर रहे थे। युवकों की इन हरकतों से परेशान छात्रा ने इसकी शिकायत जब कॉलेज प्रिंसीपल से की तो दरिंदों ने युवती के साथ गैंगरेप कर दिया। इसके बाद लड़की गंभीर हालत में सड़क पर मिली थी।  राज्य सरकार ने इस घटना की जांच के लिए एस.आई.टी. गठित कर दी है। 
 
बुधवार को एस.आई.टी. दिनभर लड़की की खोज और मामले की जांच में टी.वी. फुटेज खंगालती रही। घटना के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज में कहा गया है कि छात्रा जिला चम्बा की रहने वाली है।