नई दिल्ली : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार का एक वर्ष पूरा होने पर सालगिरह को शाही बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पं. दीनदयाल उपाध्याय की जन्मस्थली उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के नंगला चंद्रभान गांव में एक विशाल रैली करेंगे और 23 केन्द्रीय मंत्री राजधानी दिल्ली सहित 15 स्थानों पर संवाददाता सम्मेलनों के माध्यम से देश को सरकार की उपलब्धियों का ब्यौरा देंगे।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मोदी 26 मई को नंगला चंद्रभान में पं. दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली में मोदी अपनी सरकार के एक साल के कामकाज का लेखा-जोखा पेश करेंगे।
सूत्रों के अनुसार राजग सरकार की एक साल की उपलब्धियों के धुआंधार प्रचार अभियान की शुरूआत शुक्रवार 22 मई से होने जा रही है। यह अभियान 10 जून तक चलेगा। इस दौरान नई दिल्ली, वडोदरा, जयपुर, मुम्बई, लखनऊ, पटना, कोलकाता, गुवाहाटी, चेन्नई, बेंगलूर, हैदराबाद, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, भोपाल, शिमला या धर्मशाला तथा जम्मू अथवा श्रीनगर में प्रैस कॉन्फ्रैंस आयोजित की जाएंगी।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा कि श्री मोदी ने 20 मई को भाजपा संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद घोषणा की थी कि उनकी सरकार गरीबों को समॢपत सरकार है और वह पं. दीनदयाल जी के अंत्योदय के मंत्र पर चलेगी। शर्मा ने बताया कि इस रैली में मोदी अपनी सरकार के गरीब एवं किसान हितैषी पक्ष को मजबूती से देश के समक्ष रखेंगे। मंत्रियों के अभियान की शुरूआत वित्त मंत्री अरुण जेतली नई दिल्ली से करेंगे। वह इस दिन सुबह साढ़े 11 बजे संवाददाता सम्मेलन का आयोजन करेंगे और गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी शनिवार को इसी वक्त राजधानी में पत्रकारों से मिलेंगे।
मोदी ने कैबिनेट सहयोगियों से की चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार की पहली वर्षगांठ का जश्न मनाने के लिए आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा करने हेतु अपने वरिष्ठ मंत्रियों के साथ मुलाकात की।
चीन, मंगोलिया और दक्षिण कोरिया के तीन-देशीय दौरे से कल रात लौटे मोदी ने अरुण जेतली, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, एम. वैंकेया नायडू और नितिन गडकरी के साथ विचार-विमर्श किया। ऐसा समझा जाता है कि इस बैठक के दौरान राजग सरकार की पहली वर्षगांठ यानी 26 मई के जश्न से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई।
सूत्रों ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी वर्षगांठ के जश्न के सिलसिले में प्रधानमंत्री से मुलाकात की। ऐसा माना जाता है कि मोदी ने अपने मंत्रियों और पार्टी के नेताओं से कहा है कि वे सरकार द्वारा पिछले एक साल में किए गए काम के बारे में प्रचार करें। सामाजिक क्षेत्र में की गई पहलों को खासतौर पर रेखांकित किया जाए।
मोदी सरकार सालगिरह को शाही बनाएगी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय