मुंबई : बॉलीवुड में इन दिनों क्रिकेटर के जीवन पर आधारित फिल्में बनने का प्रचलन शुरू हो गया है। ऐसे में अब फिल्म अजहर का फर्स्ट लुक सामने आ गया है।
इस फिल्म में बॉलीवुड ऐक्टर इमरान हाशमी फेमस क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन का किरदार निभाने जा रहे हैं। इस फिल्म में अजहरुद्दीन की पहली पत्नी नौरीन की भूमिका में होंगी एक्ट्रेस प्राची देसाई।
उनकी दूसरी पत्नी संगीता बिजलानी का रोल कौन करेंगी, उनके नाम को लेकर पहले कहा जा रहा था करीना कपूर खान, कृति सनन, जैकलीन फर्नांडिस में से कोई हो सकती हैं, लेकिन अब इन तीनों को हटाकर नरगिस फाखरी का नाम सामने आया है। खबर है कि पिछले दिनों नरगिस से इस बारे में बात की गई। भूमिका पसंद आने पर उन्होंने हां कर दी।
इस फिल्म को एकता कपूर प्रड्यूस कर रही हैं। खबर है कि इस फिल्म के लिए इमरान ने पूर्व क्रिकेटर और कैप्टन से क्रिकेट की ट्रेनिंग भी ले चुके हैं। अब फिल्म के पहले लुक को रिलीज कर दिया गया है। जो दर्शकों को काफी भा रहा है। फिल्म 13 मई 2016 को पर्दे पर नजर आएगी।
फर्स्ट लुक: अजहरुद्दीन के रूप में ऐसे धमाल करेंगे इमरान
आपके विचार
पाठको की राय