नई दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट में मंगलवार को एक याचिका दायर कर अरशद वारसी अभिनीत 'वेलकम 2 कराची' फिल्म के एक गाने पर रोक लगाने की मांग की गई। याचिकाकर्ता का आरोप है कि यह गाना शराब का दुष्प्रचार और नर्सरी की एक कविता को बदनाम करता है।
याचिका सिटीजन फॉर बेटर इंडिया नामक गैर-सरकारी संस्था (एनजीओ) ने दायर की, जिसे न्यायमूर्ति बी.डी. अहमद और न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा के समक्ष पेश किया गया। उन्होंने मामले की सुनवाई बुधवार तक के लिए मुल्तवी कर दी है। एनजीओ ने कहा कि गाने के बोल 'लल्ला लल्ला लोरी, दारू की कटोरी' बेहद आपत्तिजनक है। 'वेलकम 2 कराची' 21 मई को रिलीज होनी है।
यह याचिका केंद्र सरकार, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड, दिल्ली सरकार और फिल्म के निर्माता पूजा एंटरटेनमेंट ऐंड फिल्म्स लिमिटेड के खिलाफ दायर की गई है। इसमें गाने को फिल्म से हटाने और तुरंत प्रभाव से टेलिविजन चैनलों पर इसका प्रसारण रोकने का निर्देश देने की भी मांग की गई है।
अरशद की \'वेलकम 2 कराची\' के एक गाने पर रोक की मांग
आपके विचार
पाठको की राय