नई दिल्ली। इंग्लैंड में हार के बाद अब टीम इंडिया पर तमाम तरह के सवाल उठने लगे हैं। जाहिर है कि ऐसे प्रदर्शन के साथ आगे राह आसान नहीं होने वाली। वो भी तब जब भारत को साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है और फिर वहीं पर अपने विश्व कप को भी बचाना है। ऑस्ट्रेलिया के एक पूर्व दिग्गज ने तो अभी से इशारा कर दिया है कि अगर टीम इंडिया का ऐसा प्रदर्शन जारी रहा तो ऑस्ट्रेलिया में धौनी की टीम को बेहद मुश्किल होने वाली है।

मैकग्रा ने कहा, 'पिछली बार जब दोनों टीमें भिड़ी थीं तो यह सीरीज भारत में हुई थी और हम (ऑस्ट्रेलिया) 0-4 से हार गए थे। लेकिन इसके बाद से हमने काफी लंबा सफर तय किया है और सुधार किया है।' इंग्लैंड की इसी टीम को ऑस्ट्रेलिया ने पिछली एशेज सीरीज के दौरान 5-0 से पराजित किया था और मैकग्रा का मानना है कि इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत के लिए इस दौरे पर क्या होगा।

टेस्ट सीरीज में लचर प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए मैकग्रा ने कहा, 'मौजूदा भारतीय टीम को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। मुझे नहीं लगता कि इसमें एक समस्या है, बल्कि इसमें काफी परेशानियां हैं इसलिए उन्हें बेसिक्स ठीक करने की जरूरत है। हालांकि गेंदबाजों ने फिर भी अच्छा काम किया है, लेकिन क्षेत्ररक्षक तो पूरी तरह विफल रहे। आप इतने सारे कैच नहीं छोड़ सकते और ऐसा करके आप यह नहीं सोच सकते कि आप विपक्षी टीम को दबाव में ला दोगे। गेंदबाजों ने काफी मौके बनाए, लेकिन निश्चित रूप से इसका परिणाम नहीं मिलना हताशा ले आता है। इन सबसे ऊपर पूरा बल्लेबाजी लाइनअप पूरी तरह असफल रहा जिससे अन्य खिलाडिय़ों का आत्मविश्वास गिर गया।'