मुंबई। रानी मुखर्जी ने साफ कर दिया है कि उनकी अगली फिल्म उनके पति आदित्य चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) के साथ नहीं होगी। रानी की 22 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म 'मर्दानी' का निर्देशन प्रदीप सरकार और निर्माण वाईआरएफ ने किया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह केवल अपने घरेलू बैनर में ही अभिनय करेंगी तो रानी ने कहा, 'नहीं, बिल्कुल नहीं। मेरी आगामी फिल्म वाईआरएफ बैनर के बाहर की होगी।' हालांकि अभिनेत्री ने कहा कि वह अभिनय से जुड़ा रहना चाहती हैं और प्रोडक्शन हाउस से जुडऩे की उनकी कोई योजना नहीं है। रानी ने कहा, 'कई सक्षम लोग हैं, जो सब कुछ संभाल सकते हैं। आदि (आदित्य) शीर्ष पर हैं और मेरे विचार से उन्हें किसी की जरूरत नहीं है। मैं किसी फिल्म का निर्देशन या निर्माण नहीं करना चाहती हूं। फिलहाल मैं मर्दानी के प्रचार में व्यस्त हूं।'
पति के बैनर के साथ अगली फिल्म नहीं करेंगी रानी मुखर्जी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय