जयपुर । मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने सचिवालय स्थित कक्ष में ग्रामीण विकास हेतु ग्रुप ऑफ सेक्रेट्रीज समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित विभागों को एक लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों को बनाने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने एनयूएलएम व महिला अधिकारिता के स्वयं सहायता समूहों को राजीविका के अंतर्गत लेने वाले प्रकरण की समीक्षा करते हुए महिला अधिकारिता और स्वायत्त शासन विभाग को निर्देश दिए कि बजट घोषणा की अनुपालना में 30 अप्रैल तक स्वयं सहायता समूहों को राजीविका से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि एक लाख स्वयं सहायता समूह बनाने व जोडऩे के लिए समयबद्ध तरीके से कार्य करें। श्रीमती शर्मा ने विभिन्न जिलों में ग्रामीण हाट बाजार एवं सुविधा केंद्रों की स्थापना हेतु उद्योग विभाग की सहमति के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सवाई माधोपुर स्थित हाट बाजार को राजीविका को देने के निर्देश दिए। उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत विभिन्न लाईन विभागों के साथ कनवर्जेंस के प्रकरणों पर संबंधित विभागों को नरेगा से संबंधित किए जाने वाले कार्यों की कार्ययोजना 30 मई तक बनाने के निर्देश प्रदान किए।
एक लाख से अधिक स्वयं सहायता समूह बनाए जाएं-शर्मा
आपके विचार
पाठको की राय