भोपाल । मध्यप्रदेश में चलने वाली 108 एंबुलेंस और जननी एक्सप्रेस वाहनों की शक्लोसूरत जल्दी ही बदलने वाली है। अब ये वाहन और अधिक सुविधाओं से लैस होने वाले हैं। प्रदेश में इन वाहनों का संचालन नई कंपनी करेगी। वाहनों की संख्या बढ़ने के अलावा मरीजों से जुड़ी कई सुविधाओं में इजाफा भी होगा। 27 अप्रैल को इन वाहनों की लांचिंग भोपाल के लाल परेड मैदान से होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन वाहनों को हरी झंडी दिखाएंगे। गौरतलब है कि प्रदेश भर में प्रसूताओं को अस्पताल ले जाने और उन्हें घर पहुंचाने के लिए 835 जननी एक्सप्रेस अभी चल रही है। अब इनकी संख्या 1050 हो जाएगी। इसी तरह से 108 एंबुलेंस की संख्या बढ़कर 1002 हो जाएगी। नए वाहनों में सुविधाएं भी ज्यादा हैं। पहली बात तो यह कि वाहन ज्यादा आधुनिक और भीतर ज्यादा जगह वाले हैं। जननी एक्सप्रेस में भी अब छोटे वाहन नहीं चलेंगे। 108 एंबुलेंस बुलाने के लिए पता बताने की जरूरत भी नहीं रहेगी। फोन करने वाले की मोबाइल लोकेशन के आधार पर वाहन मौके पर पहुंच जाएंगे।स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पहले चरण में 626 जननी एक्सप्रेस और 606 नई एंबुलेंस चलाई जाएंगी। 27 को री-लांचिंग के बाद नई एंबुलेंस और जननी एक्सप्रेस वाहन तीन दिन में प्रदेश के विभिन्न जिलों में पहुंच जाएंगे। ट्रायल के बाद यह सड़कों पर दौड़ने लगेगे। नई कंपनी के आने के बाद वेंटिलेटर और अन्य जीवन रक्षक उपकरण वाली एंबुलेंस की संख्या भी बढ़ जाएगी। अभी प्रदेश में हर जिले में एडवांस लाइफ सपोर्ट वाली एक एंबुलेंस है। अब इनकी संख्या बढ़कर 165 हो जाएगी। इस तरह हर जिले में इस तरह की दो या तीन एंबुलेंस हो जाएंगी।
108 एंबुलेंस और जननी एक्सप्रेस वाहनों की बदलेगी सूरत
आपके विचार
पाठको की राय