नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2015 के बाद हाल ही में अपनी शादी रचाने वाले टीम इंडिया के क्रिकेट स्टार सुरेश रैना अपनी पत्नी को बहुत ही मिस कर रहे है। बीती रात अपने ट्वीटर पेज पर अपनी पत्नी प्रियंका की तस्वीर शेयर करतो हुए सुरेश रैना ने लिखा है, "अब तुम्हें देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता माई लव।"
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप खत्म होने के दौरान ही कुछ दिनों के बाद उनकी शादी हो गई थी और सुरेश रैना 8 अप्रैल को आईपीएल के लिए रवाना हो गए थे। इस तरह के बिजी शेड्यूल को लेकर वह अपनी दुल्हन से काफी दूर ही रहे और दोनों एक साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाए। आईपीएल पर एक बार नजर डालें तो चेन्नई की टीम शुक्रवार को रांची के मैदान पर दूसरा क्वालीफायर रॉयल चैलेंजर्स बैंगोलर के खिलाफ खेलेगी। इस जीत के साथ ही टीम फाइनल में पहुंचेगी।