पुणे: रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग एलिमिनेटर में आज यहां रायस्थान रायल्स पर 71 रन की जीत के बाद कहा कि अब एक अच्छा मैच उन्हें फाइनल में जगह दिला सकता है।
आरसीबी ने आज जीत के साथ दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाई जहां उसका सामना 22 मई को रांची में चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा। आरसीबी ने एबी डिविलियर्स (66) और मनदीप सिंह (नाबाद 54) के बीच तीसरे विकेट की 113 रन की साझेदारी से 4 विकेट पर 180 रन का स्कोर खड़ा करने के बाद हर्षल पटेल (15 रन पर 2 विकेट), युजवेंद्र चाहल (20 रन पर 2 विकेट), श्रीनाथ अरविंद (20 रन पर दो विकेट) और डेविड वाइसी (32 रन पर 2 विकेट) की उम्दा गेंदबाजी से रायल्स को 19 आेवर में 109 रन पर ढेर कर दिया।
कोहली ने मैच के बाद कहा कि अब कोई क्वार्टर फाइनल नहीं बचा। अगला मुकाबला सेमीफाइनल की तरह है। 2013 में हम क्वालीफाई नहीं कर पाए थे जिससे पीड़ा पहुंची थी। हम पिछले सत्रों की तुलना में बेहतर खेले। एक जीत अब हमें फाइनल में पहुंचा सकती है। एक कप्तान के रूप में मैं काफी खुश हूं।