भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री स्व रोजगार योजना के हितग्राहियों को नसीहत दी है कि उन्होंने जो लोन लिया है उसे चुकाएं जरूर। व्यवसाय से जो रूपया आता है, उसकी फिजूल खर्ची न करें बल्कि उससे लोन को चुकाएं।
मुख्यमंत्री चौहान मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित स्व रोजगार योजना हितग्राहियों की स्व रोजगार पंचायत को संबोधित कर रहे थे। किस काम को कर रहे हो उसे उत्साह से करो और लगन से काम करते रहो। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती से टाटा, बिरला और अंबानी बनकर लोग निकलें।
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा अगर लोन लिया है तो उसे चुकाएं जरूर
आपके विचार
पाठको की राय