इंदौर। कर्मचारी राज्य बीमा निगम योजना के प्रचार-प्रसार के लिए जागरण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। मंगलवार को निगम के क्षेत्रीय कार्यालय में शिविर लगाया गया। जहां बीमाकृत कर्मचारियों ने योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त की वहीं समस्याओं के निराकरण के लिए सवाल-जवाब भी किए। क्षेत्रीय निदेशक हरबीरसिंह ने बताया कि इंदौर के अलावा पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के कर्मचारी भी आए थे। निगम ने पीथमपुर में बीमा निगम का अस्पताल खोलने की अनुमति प्रदान की है। डॉॅ. नीता कछवाहा, डॉ. हेमेंद्र खींची, कालीचरण झा, एमए खान, राकेश शर्मा आदि उपस्थित थे।
कर्मचारी राज्य बीमा योजना का जागरूकता पखवाड़ा शुरू
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय