जबलपुर। रैयाखेड़ा माढ़ोताल में धारदार हथियार से हमला कर आर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया के सेवानिवृत्त कर्मचारी नेतराम चौधरी 70 वर्ष की नृशंस हत्या कर दी गई। घटना सोमवार देर रात की है। नेतराम का रक्तरंजित शव घर से करीब 100 मीटर दूर खलिहान में मिला। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा समेत तमाम अधिकारी व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। वारदात में रैयाखेड़ा निवासी संदीप चौधरी उसके पिता राजकुमार चौधरी समेत करीब पांच लोगों का नाम सामने आया है। पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है। घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी का माहौल है तथा रैयाखेड़ा गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री से सेवानिवृत्त होने के बाद नेतराम खेती किसानी करने लगा था। सोमवार देर रात वह खलिहान में रखी फसल देखने गया था जिसके बाद काफी देर तक घर नहीं लौटा। नेतराम के तीन बेटे और दो बेटियां हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।