मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के स्टार फुटबॉलर ब्रूनो फर्नांडीस एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। सोमवार को 27 वर्षीय खिलाड़ी की पोर्शे कार की जोरदार टक्कर हुई। हालांकि गाड़ी में सवार पुर्तगाली खिलाड़ी को किसी भी तरह की चोट नहीं आई और वह सुरक्षित बच निकले। वह अपने साथी खिलाड़ियों के साथ जल्दी ही ट्रेनिंग सत्र में जुड़ेंगे। फर्नांडीस की कार दुर्घटना लिवरपुल के खिलाफ प्रीमियर लीग के मैच से एक दिन पहले हुई। हालांकि इस पूरे मामले में उनकी तरफ से किसी भी तरह का बयान नहीं आया है। ब्रूनो जनवरी में स्पोर्टिंग लिस्बन छोड़कर यूनाइटेड से जुड़े थे। वह अभी तक 120 मैचों में 49 गोल कर चुके हैं। उन्होंने मौजूदा सत्र में 40 मुकाबलों में नौ गोल किए हैं। इसके अलावा 14 बार उन्होंने गोल करने में मदद भी की है।
फुटबॉलर ब्रूनो फर्नांडीस एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे
आपके विचार
पाठको की राय