सिवनी मालवा । तहसील मुख्यालय से करीब सात किलोमीटर दूर धामनिया गांव के पास आज सुबह पेट्रोल से भरा एक टैंकर पलट गया। इससे जब पेट्रोल रिसने लगा तो ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने लूटपाट मचा दी। एक घंटे तक टैंकर से पेट्रोल रिसता रहा और ग्रामीण जान को जोखिम में डालकर उससे बर्तन भरते रहे।
जानकारी के मुताबिक पेट्रोल से भरा टैंकर आज सुबह धामनिया के पास से जा रहा था कि अचानक गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पलट गई। टैंकर पलटने से उसमें से पेट्रोल रिसने लगा। पेट्रोल बहता देखकर ग्रामीणो की भीड़ वहां जमा हो गई। सभी डिब्बे और केन लेकर आ गए। जिसे जितना भी पेट्रोल मिला उसने उतना भर लिया।
टैंकर पलटने की घटना के करीब एक घंटे बाद तक ग्रामीण रिस रहे पेट्रोल को बर्तनों में भरते रहे लेकिन कोई रोकने वाला नहीं था। पुलिस भी करीब एक घंटे बाद वहां पहुंची।
सिवनी मालवा के पास पेट्रोल टैंकर पलटा, ग्रामीण ने मचाई लूट
आपके विचार
पाठको की राय