तिरुवनंतपुरम : केरल में नगर निकाय और विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को यहां अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और पार्टी समर्थकों के साथ चिंतन बैठक करेंगे।
भाजपा सूत्रों ने बताया कि शाह यहां बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की एक बैठक को और आरएसएस एवं संघ परिवार के कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करेंगे। केरल में नगर निकाय चुनाव इसी साल हैं जबकि विधानसभा चुनाव अगले वर्ष हैं।