लंदन: मशहूर सोशलाइट पेरिस हिल्टन ने कहा है कि उन्हें अपनी सहेली और रिएलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां वेस्ट की निजी और पेशेवर उपलब्धियों पर बहुत गर्व है। रिपोर्ट के अनुसार, 34 वर्षीय हिल्टन ने अपने साथ बड़ी हुईं किम के बारे में कहा कि वह करदाशियां के लिए बहुत ‘‘खुश’’ हैं।

हालांकि ‘कीपिंग अप विद द करदाशियन्स’ में आने के बाद से किम उन से शोहरत के मामले में कहीं आगे रही हैं। करदाशियां की शादी रैपर कान्ये वेस्ट से हुई है और वह 22 माह के नॉर्थ वेस्ट की मां हैं। हिल्टन ने कहा, ‘‘किम और मैं बचपन से सहेलियां रही हैं। मैं उसके लिए बहुत खुश हूं। उसका एक बेहद खूबसूरत परिवार है। वह बहुत अच्छी तरह सब कुछ कर रही हैं। मुझे उस पर बहुत गर्व है।’’