मुंबई: श्रद्धा कपूर फिल्म 'रॉक ऑन' के सीक्वल में नजर आएंगी। वो इस बात को लेकर बहुत ही उत्साहित हैं कि इस फिल्म के लिए एक गाना भी गाएंगी। श्रद्धा कपूर का कहना है, 'मैं अपने आपको खुशकिस्मत समझती हूं कि मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिला है।' 

श्रद्धा कपूर के मुताबिक, 'मैं रॉक ऑन 2' को लेकर बहुत ही उत्साहित हूं। इस फिल्म में मुझे अपना गाना गाने का मौका मिलेगा। मैं इस फिल्म में म्यूजिशियन का किरदार निभा रही हूं। इसके अलावा भी मेरे लिए फिल्म में बहुत कुछ करने के लिए होगा।' साल 2008 में आई फिल्म 'रॉक ऑन' उन्हें बहुत पसंद आई थी। कंगना ने किया खुलासा, फिल्म इंडस्ट्री में रहना क्यों है मुश्किल श्रद्धा कपूर का कहना है, 'जब 'रॉक ऑन' रिलीज हुई, मैंने उसी वक्त सोचा था कि यदि इसका सीक्वल बना तो मैं इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहूंगी। आज मैं इस सीक्वल का हिस्सा हूं। अपने आपको लकी मानती हूं।' श्रद्धा कपूर जल्द ही अपनी अगली फिल्म 'एबीसीडी 2' में नजर आएंगी।