पुणे: लीग मुकाबलों के खत्म होने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग का यह सत्र जैसे जैसे अपने समापन की ओर बढ़ रहा है इसका रोमांच और भी ज्यादा बढ़ता ही जा रहा है और इसी क्रम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू की टीमों के बीच बुधवार को होने वाले एलिमिनेटर मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।  
 
स्टीवन स्मिथ के नेतृत्व वाली राजस्थान और विराट कोहली की अगुवाई में बेंगलूरू जैसी 2 बेहद मजबूत टीमें जब पुणे में आमने सामने होंगी तो जीत ही एकमात्र विकल्प होगा क्योंकि अब जो टीम मुकाबला हारेगी वह सीधा टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। इस मैच में जीतने वाली टीम दूसरे क्वालिफायर में पहुंच जाएगी जहां उसका मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मंगलवार को होने वाले पहले क्वालिफायर की हारी हुई टीम से होगा।   
 
दोनों ही टीमों ने आईपीएल-8 के 14 मुकाबलों में से 7 जीते हैं और इनके एक बराबर 16 अंक हैं। लेकिन बेंगलूरू की टीम नेट रन रेट में आगे होने के कारण तीसरे और राजस्थान की टीम चौथे स्थान पर हैं। इस सत्र में यह दोनों टीमें 2 बार आपस में भिड़ी हैं जिनमें से एक बेंगलूरू ने 9 विकेट के बड़े अंतर से जीत लिया था जबकि दूसरा मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा था।  
 
राजस्थान और बेंगलूरू दोनों ही टीमें अपने अपने अंतिम लीग मैचों तक प्लेऑफ में जगह बनाने की जद्दोजहद में लगी रहीं और अंतत: कामयाब हो ही गईं। अब यह दोनों टीमें करो या मरो के एलिमिनेटर मैच में जीत हासिल करने के लिए अपना जी जान भिड़ा देंगी।