मुंबई: सीमित आेवरों के प्रारूप में संतुलन काफी हद तक बल्लेबाजों के पक्ष में होने की बात स्वीकार करते हुए आईसीसी की क्रिकेट समिति ने बल्लेबाजी पावर प्ले हटाने के अलावा अंतिम 10 आेवर में 30 गज के घेरे के बाहर 5 क्षेत्ररक्षकों को खड़ा होने की स्वीकृति देने की सिफारिश की।

 
पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले की अगुआई वाली समिति ने वनडे में खेलने के हालात, खिलाड़ियों के बर्ताव से संबंधित आचार संहिता, अवैध गेंदबाजी एक्शन, तकनीक के इस्तेमाल और हेलमेट सुरक्षा सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की। समिति ने वनडे में खेलने के हालात की समीक्षा की और यह महसूस किया कि वनडे पारी के अंत में कई बार एेसा समय आता है जब एेसा लगता है कि क्षेत्ररक्षण टीम के कप्तान के पास सीमित रक्षात्मक विकल्प उपलब्ध हैं। समिति ने साथ ही कहा कि खेलने के नियमों को अधिक से अधिक सामान्य रखना चाहिए और बदलाव न्यूनतम होने चाहिए। 
 
क्रिकेट समिति मुख्य कार्यकारी समिति को सिफारिश करेगी कि वनडे क्षेत्ररक्षण नियमों में तीन बदलाव होने चाहिए। पहले 10 आेवर में 2 अनिवार्य कैचिंग पोजीशन की जरूरत को हटाया जाना चाहिए। बल्लेबाजी पावर प्ले हटाया जाना चाहिए और 41 से 50 आेवर के बीच 30 गज के घेरेे से बाहर चार की जगह पांच क्षेत्ररक्षकों को खड़ा करने की स्वीकृति दी जानी चाहिए।