मुंबई : आईपीएल-8 के अंतिम लीग मैच में जोरदार जीत हासिल कर मुंबई इंडियंस ने प्ले ऑफ में जगह पक्की कर ली। इस जीत से मुंबई की टीम न सिर्फ प्लेऑफ में पहुंच गई बल्कि अंकतालिका में दूसरे पायदान पर अपना कब्जा जमा लिया। अंतिम 4 में शीर्ष 2 स्थान पर रहने वाली टीमों को इसका फायदा भी मिलेगा।
शीर्ष दो स्थानों पर रहने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए दो मौके मिलेंगे। पहले दो स्थान पर काबिज टीमों के बीच पहला प्लेऑफ खेला जाएगा जो टीम यह मैच जीतेगी वह फाइनल में पहुंच जाएगी।
लेकिन मैच हारने वाली टीम के पास एक और मौका होगा फाइनल में जगह बनाने के लिए। उसे अगले प्लेऑफ की विजेता टीम से मैच खेलना होगा जो भी टीम यह मैच जीतेगी उसे पहले प्लेऑफ की विजेता टीम से खिताबी जंग के लिए भिड़ना होगा।
लगातार हार से शुरुआत करने वाली मुंबई टीम ने अंत में जो जीत की राह पकड़ी उससे वह दूसरे नंबर पर पहुंच गई। इस टीम ने जहां अपने खेल में लगातार सुधार किया वहीं टीम के कप्तान रोहित शर्मा टूर्नामेंट के सबसे नाकाम बल्लेबाज बने हुए हैं। उनकी नाकामी इस कदर है कि वे पुछल्ले बल्लेबाजों से भी गए-गुजरे हैं।
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में दो बार दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं। साथ ही उनके नाम वनडे में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का भी रिकॉर्ड दर्ज है।
वह आईपीएल में चुनिंदा शतकवीरों में शामिल हैं और टूर्नामेंट के इसी सत्र के शुरुआती मैच में ही वह महज 2 रन से अपने शतक से रह गए थे क्योंकि टीम की पारी खत्म हो गई थी। उस मैच में उन्होंने नाबाद 98 रन बनाए थे। साथ ही वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना ने 3646 रन बनाए हैं जबकि रोहित ने 3316 रन।
बावजूद इसके इस सत्र में बतौर कप्तान वह सबसे घटिया बल्लेबाज बने हुए हैं। आईपीएल के लीग चरण के मुकाबले खत्म हो चुके हैं। टूर्नामेंट के 56 मुकाबलों की बात की जाए तो शीर्ष क्रम के बल्लेबाज रोहित की बल्लेबाजी सबसे खराब रही है।
वह 14 मैचों में 2 बार शून्य पर आउट हुए। टूर्नामेंट में ओवराऑल देखा जाए तो 11 बल्लेबाज ऐसे है जो सबसे ज्यादा 2 बार खाता खोले बगैर आउट हुए हैं। इन 11 बल्लेबाजों में सिर्फ 4 बल्लेबाज ही शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करते हैं यानी शेष 7 बल्लेबाज पुछल्ले या मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने आते हैं। इस तरह से उन्हें इस सत्र के सबसे खराब बल्लेबाज की श्रेणी में शीर्ष पर रखा जा सकता है।
हालांकि रोहित ने टूर्नामेंट में 2 अर्धशतक के साथ 413 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 34 चौके और 18 छक्के भी जड़े।
शून्य पर आउट होने के मामले में जहां आईपीएल के इस सत्र में सबसे खराब बल्लेबाज के रूप में एक कप्तान है तो ओवरऑल सबसे खराब बल्लेबाज भी एक कप्तान ही है।
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा 14 मैचों में 2 बार शून्य पर आउट हुए। इसके अलावा दिल्ली डेयरडेविल्स के ओपनर श्रेयस अय्यर, चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर ड्वेन स्मिथ और मुंबई इंडियंस के अंबाती रायडू भी 2 बार शून्य पर आउट हुए हैं, जिसमें सिर्फ श्रेयस ने ही पूरे 14 मैच खेले हैं। इनके अलावा 2 अन्य बल्लेबाजों (स्मिथ और रायडू) ने 13-13 मैच ही खेले।
रोहित टी-20 के विशेषज्ञ बल्लेबाज माने जाते हैं और आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे पायदान पर हैं तो ऐसे में उनसे इस कदर खराब बल्लेबाजी की अपेक्षा नहीं की जाती।
20-20 ओवर के मुकाबले में मध्य क्रम और पुछल्ले क्रम के बल्लेबाजों के पास टिकने का पर्याप्त समय नहीं होता ऐसे में उनका शून्य पर आउट होना समझ में आता है लेकिन रोहित जो टूर्नामेंट में टीम के ओपनर रहे बाद में तीसरे-चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने लगे वह 2 बार शून्य पर आउट हो गए।
इन 4 बल्लेबाजों के अलावा मोहित शर्मा, अनुरीत सिंह, हर्शल पटेल, मंदीप सिंह, पीयूष चावला, हरभजन सिंह और नमन ओझा ही 2-2 बार शून्य पर आउट हुए। नमन और मंदीप को छोड़ दिया जाए तो अन्य सभी पूर्ण रूप से गेंदबाज हैं और थोड़ी बहुत बल्लेबाजी कर लेते हैं।
अब बात करते हैं आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाजों के बारे में। इस मामले में भी एक अन्य टीम का कप्तान ही पहले पायदान पर है जो अपनी टीम को 2 बार चैंपियन भी बना चुका है।
कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर (117 मैच) और पीयूष चावला (111 मैच) के अलावा मुंबई इंडियंस के कप्तान रहे हरभजन सिंह (109 मैच) सबसे ज्यादा 11-11 बार शून्य पर आउट हुए हैं। पीयूष और हरभजन इस सत्र में भी सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल हैं।
आईपीएल-8 के सबसे खराब बल्लेबाज रहे कप्तान रोहित शर्मा
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय