सोल : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून से मुलाकात की और महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर उनके साथ विचार विमर्श किया.
मोदी ने ट्वीट किया, संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून के साथ शानदार बैठक के दौरान महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई. बान दक्षिण कोरियाई नागरिक हैं और वह दो कार्यकाल के बाद वर्ष 2016 में सेवानिवृत्त होंगे. तीन देशों के अपने दौरे के अंतिम चरण में यहां पहुंचे मोदी का ग्रांड गार्डन में राजकीय सम्मान किया गया.
प्रधानमंत्री मोदी ने सोल नेशनल सिमिटरी में पुष्पचक्र चढाया और 1950 से 1953 के बीच चले कोरियाई युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने एक सामुदायिक स्वागत समारोह को भी संबोधित किया जहां भारतीय समुदाय के करीब 1500 सदस्य मौजूद थे. उन्होंने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति पार्क ग्युन हेई से भी मुलाकात की.