आगरा: यूपी के आगरा में एक महिला से छेड़छाड़ के बाद बीच सड़क पर हंगामे की घटना सामने आई है। हंगामा करने वाली महिला का आरोप है कि समाजवादी पार्टी के एक नेता अभिनव शर्मा के सुरक्षाकर्मी ने रास्ते पर चलते हुए उन्हें आंख मारी। जब महिला ने इसका विरोध किया तो सुरक्षाकर्मियों ने उसका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। इसके बाद महिला ने एसपी नेता की मर्सिडीज कार पर चढ़कर प्रदर्शन किया और फिर रास्ता जाम हो गया। महिला ने अपने गुस्से का इजहार करते हुए कार का शीशा तोड़ दिया।
करीब आधे घंटे तक चले इस हंगामे के बाद कार में मौजूद लोगों ने महिला को फोन के पैसे दिए, जिसके बाद ही मामला शांत हुआ। बताया जा रहा है कि महिला अपनी बहन के साथ स्कूटर से जा रही थी तभी यह घटना हुई। आगरा के शहादरा चुंगी इलाके में बॉडीगार्ड ने एक्टिवा से जा रही महिला साध्वी पांडे और उनकी बहन ज्योति को आंख मारी तो वो आग बबूला हो उठीं। पीड़ित महिला का कहना है जब प्रशासन ऐसा काम करेगा तो जनता क्या करेगी। इसलिए हमने गाड़ी रुकवाई और विरोध किया।
I dont trust UP police at all, when I told them what happened they said they cant do anything: Sadhvi Pandey on Agra incident
— ANI (@ANI_news) May 19, 2015
उसके मुताबिक जब उसने नंबर नोट करके गाड़ी का फोटो खींचा तभी सपा नेता के सुरक्षाकर्मियों ने मोबाइल फोन तोड़ दिया। इसके बाद लोगों को माजरा समझ में आया। सूत्रों के मुताबिक कि हंगामा बढ़ने पर महिला को सपा नेता के सुरक्षाकर्मियों ने मोबाइल तोड़ने के एवज में साढ़े छह हजार रुपये दिए। पुलिस का कहना है कि इस मामले में किसी पक्ष के तरफ से कोई तहरीर नहीं आया है तो एफआईआर कैसे दर्ज किया जा सकता है।
(17.5.15): A 23-year-old woman's response to eve-teasing by a politician's bodyguard in Agra (UP). https://t.co/fOcmtivlea
— ANI (@ANI_news) May 19, 2015
सपा नेता के सुरक्षाकर्मी ने की छेड़छाड़, महिला ने गाड़ी पर चढ़कर किया प्रदर्शन
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय