नई दिल्ली : सीबीएसई 10वीं कक्षा का बोर्ड एग्जाम रिजल्ट 21 मई को अनाउंस किया जाएगा। इस साल 13 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी है। पहले 19 या 20 मई को रिजल्ट आउट किए जाने की संभावना थी। सीबीएसई के रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट देखें जा सकते हैं। बोर्ड सभी रीजंस के रिजल्ट एक साथ जारी करेगा।
पिछले साल के मुकाबले इस साल 3.37% ज्यादा छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा दी है। सीबीएसई के आंकड़ों के मुताबिक़ इस साल 10वीं की परीक्षा में कुल 13,73,853 छात्र शामिल हुए।
इसमें 8,17,941 लड़के जबकि 5,55,912 लडकियां हैं। उल्लेखनीय है कि देश प्रतिष्ठित बोर्ड में शुमार सीबीएसई की ओर से हर साल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं।
21 मई को आउट होगा CBSE 10वीं का रिजल्ट
आपके विचार
पाठको की राय