मुंबई : इंडियन क्रिकेट के महान खिलाडिय़ों के बेटे भी उन्हीं के पिता की तरह अपना हूनर क्रिकेट में दिखाना चाहते है जिसमें से दो को तो आप जानते है, रोहन गावस्कर जो कि सुनील गावस्कर के बेटे है और अर्जुन तेंडुलकर को तो हम अच्छे से जानते ही हैं जी हा, वह सचिन तेंडुलकर के बेटे हैं । महान क्रिकेट प्लेयर्स के खिलाड़ी बच्चों की लिस्ट में एक साथ दो नाम और जुड़े चुके हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम की दीवार कहे जाते रहे पूर्व महान क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के दोनों बेटे जिनका नाम 9 साल के समित और 6 वर्ष के अनवय है आजकल पापा द्रविड़ और टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाडिय़ों के साथ अभ्यास के दौरान मैदान पर प्रैक्टिस करते हुए देखा जा सकता है।
राहुल द्रविड़ वर्तमान में आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स के मेंटर हैं। द्रविड़ ने 12 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया थ। यही काबिलियत 2012 में द्रविड़ के संयास के समय उनके बेटे समित में भी देखने को मिली थी जब वह 7 वर्ष की छोटी उम्र में चिन्नास्वामी स्टेडियम में उन्होंने लोगों को अपनी बैटिंग की तकनीक दिखाई थी।
राहुल द्रविड़ का अपने दोनों बेटों के बारे में कहना है कि समित और अनवय अभी बहुत कम उम्र के हैं परन्तु क्रिकेट बहुत कठोर परिश्रम मांगता हैं, उन्हें मुझ से भी ज्यादा मेहनत करनी होगी।
राहुल के बेटों ने भी दिखाया अपने क्रिकेट के हुनर का जलवा
आपके विचार
पाठको की राय