मध्यप्रदेश में पर्यटन को बढावा देने के लिए साल 2015-16 को पर्यटन वर्ष के रुप में मनाया जा रहा है। जिसे लेकर राजधानी भोपाल में सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें बुरहानपुर शहर के बारे में सीनियर आईएएस पंकज राग ने व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि बुरहानपुर मध्यप्रदेश का एक प्रमुख शहर है। जो बोहरा समुदाय के लोगों के लिए खास है। बुरहानपुर को चौदहवीं शताब्दी में ख़ानदेश के फ़ारूक़ी वंश के सुल्तान मलिक अहमद के बेटे नसीर ने बसाया था। बुरहानपुर में आज भी बहुत सी पुरानी इमारते हैं। जो, लोगो के आकर्षण का केंद्र हैं और इसे दक्कन का दरवाजा भी कहा जाता है। इससे पहले महाकाल की नगरी उज्जैन पर व्याख्यान हुआ था।
मप्र. पर्यटन वर्ष को लेकर सेमिनार, बुरहानपुर है खास, कहलाता है दक्कन का दरवाजा
आपके विचार
पाठको की राय