छतरपुर : दूल्हा पढ़ा लिखा न होने पर एक दुल्हन ने मंडप से ही दूल्हे सहित पूरी बारात को बेरंग वापस लौटा दिया। मामला छतरपुर के घुवारा गांव का है। जहां हलके प्रजापति की बेटी रामवती की शादी आमखेरा गांव के जुगल प्रजापति के साथ हो रही थी। शादी की रस्में चल रहीं थी इसी दौरान दुल्हन को शक हुआ कि दूल्हा कम पढ़ा लिखा हुआ है। दूल्हन ने बिना देर किए मंडप के नीचे ही दूल्हे से उसकी पढ़ाई के बारे में सवाल पूछ लिया और जब दूल्हा कोई जवाब नहीं दे पाया तो दुल्हन रामवती ने तुरंत शादी से इंकार कर दिया। दुल्हन के शादी से इंकार करने पर दूल्हे सहित पूरे बाराती थाने पहुंच गए और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है.।