मुरैना : चंबल नदी में रेत के अवैध उत्खनन को लेकर होने वाले विवाद अब खत्म होने जा रहे हैं। क्योंकि चंबल नदी पर जल्द ही वैध खदाने बनाई जाएंगी। मुरैना सांसद अनूप मिश्रा का कहना है कि इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार ने प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेज दिया है और सुप्रीम कोर्ट ने जो कमेटी बनाई है वो, इस प्रस्ताव पर विचार कर पास करेगी। प्रस्ताव में इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि इन खदानों के खुलने से जलीय जीवों को कोई नुकसान न हो।
शनिवार के दिन सांसद अनूप मिश्रा का जन्मदिन और सांसद के तौर पर एक साल पूरा होने पर जगह जगह स्वागत किया गया। उस दौरान उन्होंने एक साल के अंदर किए गए कामों को गिनाया साथ ही बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने NH-3 पर फ्लाई ओवर की मंजूरी दे दी है। जिस पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।