जयपुर । भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा है कि बिहार में लालू प्रसाद यादव का जंगलराज सुना था लेकिन आज राजस्थान में अशोक गहलोत का जंगलराज वास्तविक रूप में देख रहे हैं। सूर्या ने जयपुर में सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करौली हिंसा के घायलों एवं एक हमले में घायल हर्षादिपति से मिलने के बाद मीडिया से यह बात कही। सूर्या ने कहा कि लालू के जंगलराज के बारे सुना था पर आज अशोक गहलोत का जंगलराज वास्तविक रूप में देख रहे हैं। उन्होंने कहा, 'करौली में जो हिंसा हुई थी उनके पीड़ितों की हालत इतनी बुरी है कि 20-30 साल के नौजवानों का अभी उनके सामने पूरा जीवन हैं, वे अभी बेड पर है। यह तुष्टिकरण की राजनीति का प्रतिफल है।' उन्होंने बताया कि हर्षादिपति से बात करने पर पता चला कि उन्हें अत्यंत अमानवीय तरीके से कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने पीटा और अभी तक उनकी सर्जरी नहीं हो पाई है।
तेजस्वी ने कहा, 'यहां लोगों के साथ जानवरों के जैसा व्यवहार किया जा रहा है। राजस्थान में गहलोत के जंगलराज का भाजयुमो एवं भारतीय जनता पार्टी निरंतर विरोध करेगी और आने वाले समय में और उग्र रूप में इसका विरोध किया जाएगा।
करौली हिंसा के पीड़ितों से मिलकर बोले तेजस्वी सूर्या
आपके विचार
पाठको की राय