नोएडा। परी चौक पर ट्रैफिक जाम अब सुबह से रात तक की बात हो गई है। देर रात की बात न करें तो शायद ही कोई ऐसा वक्त होगा जब यहां जाम के हालात न रहते हों। बस-टैक्सी, ऑटो, ई-रिक्शा और दूसरे वाहनों के चलते यह जाम लगता है। इसी जाम से निपटने के लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने बैठक के दौरान बजट पास किया है। इस बजट से परी चौक पर बस-वे बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। परी चौक के पास ही खाली पड़ी जमीन पर बस-वे बनाया जाएगा। इसी बस-वे से वाहनों का संचालन होगा। साथ ही यात्रियों के लिए दूसरी सुविधाएं भी शुरू की जाएंगी। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी अफसरों की मानें तो ग्रेटर नोएडा से होते हुए नोएडा की ओर जाते वक्त परि चौक के पास वाले मेट्रो स्टेशन के पास करीब 13 एकड़ का एक प्लाट खाली पड़ा है। इसी जमीन को बस-वे के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। बस-वे बनाने का मकसद नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बस और ऑटो। टैक्सी को खड़े होने से रोकना है। जब वाहन एक्सप्रेसवे पर रुकते हैं तो तभी परि चौक पर जाम के हालात बनते हैं।
इसी के चलते 13 एकड़ जमीन पर बस और ऑटो को रुकने के लिए जगह दी जाएगी। बस के लिए अलग लेन बनेगी तो ऑटो के लिए भी अलग से लेन होगी। बस और ऑटो यात्रियों को लेने और उतरने का काम यहीं बस-वे पर ही करेंगे। साइकिल वालों को भी ध्यान में रखते हुए एक स्टैंड बनाया जा रहा है। यहां पर साइकिल खड़ी करने के बाद आप कहीं भी जा सकते हैं। पैदल चलने वालों के लिए कवर्ड पाथवे बनाया जाएगा। टैक्सी के लिए भी एक लेन अलग से बनाई जाएगी। ऑटो और बस का इंतजार करने के दौरान यात्री धूप और धूल से परेशान न हों इसके लिए बेंच लगाकर बैठने की व्यवस्था की जाएगी। अगर कोई खुद की कार या बाइक से बस-वे में आता है तो उसके लिए अलग लेन दी जाएगी। शौचालय भी बनेंगे। साथ ही टिकट काउंटर के साथ-साथ खाने-पीने के काउंटर को भी जगह दी जाएगी।
परि चौक पर ट्रैफिक का जाम खत्म करने के लिए शुरू हुआ काम
आपके विचार
पाठको की राय