नेटफ्लिक्स की बेहद चर्चित सीरीज स्ट्रेंजर थिंग्स के चौथे सीजन के लिए फैंस का इंतजार बस खत्म हो गया है। चौथा सीजन दो भागों में रिलीज किया जा रहा है। मंगलवार को लम्बे इंतजार के बाद नेटफ्लिक्स ने आखिरी सीजन के पहले वॉल्यूम का ट्रेलर रिलीज कर दिया। साथ ही रिलीज डेट का भी खुलासा किया।चौथे सीजन के ट्रेलर में दिखाया गया है कि स्टोरी विभिन्न लोकेशंस पर सेट की गयी है। जॉयस और बायर्स कैलिफोर्निया चले गये हैं, जहां कहानी का बड़ा हिस्सा दिखाया गया है। ट्रेलर शेयर करके नेटफ्लिक्स के एकाउंट से लिखा गया है- क्या आप इसे सुन सकते हैं? यह हमारे चिल्लाने की आवाज है। स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 4 वॉल्यूम वन 27 मई को आ रहा है। स्ट्रेंजर थिंग्स साइंस फिक्शन हॉरर सीरीज है।
Stranger Things Season 4 का ट्रेलर नेटफ्लिक्स ने किया जारी
आपके विचार
पाठको की राय