पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा आज म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम है। उन्होंने यार मोड़ दो से लेकर तेरी यारी जैसी कई सुपरहिट गाने उन्होंने गाए। सिंगिंग में अपने कदम जमाने वाले सिंगर मिलिंद बिग बॉस ओटीटी में नजर आए थे। हालांकि वह जल्द ही इस शो से आउट हो गए, लेकिन इस शो के जरिए उन्होंने लोगों के दिलों में एक अलग जगह बनाई। ये हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि मिलिंद गाबा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। अब हाल ही में उनकी सगाई की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह एक-दूसरे के साथ रिंग चेंज कर सगाई के बंधन में बंध गए हैं।
सिंगर मिलिंद गाबा और उनकी मंगेतर प्रिया बेनीवाल की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में प्रिया जहां ग्रे रंग के हैवी लहंगे में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं, तो वही मिलिंद गाबा भी ब्लैक प्रिंटेड सूट में काफी हैंडसम लग रहे हैं। मिलिंद गाबा और प्रिया ने दिल्ली में अपनी सगाई का ग्रैंड आयोजन किया। इनकी सगाई के मौके पर कई सितारे इस कपल को बधाई देने के लिए पहुंचे। जहां दोनों की रिंग एक्सचेंज होने के बाद एक संगीत समारोह भी हुआ। इन दोनों की सगाई को अटेंड करने के लिए मीका सिंह, गुरु रंधावा, प्रिंस नरूला, सुय्यश राय, सपना चौधरी सहित कई बड़े सितारे पहुंचें। मिलिंद गाबा ने स्टेज पर खूब डांस किया और साथ ही अपने दोस्तों के साथ धमाल किया।