रामपुर: जनता परिवार के विलय में देरी की खबरों के बीच केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने इससे जुड़े राजनीतिक दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि शादी से पहले ही तलाक हो गया।
नकवी ने कहा, ‘‘यह ऐसी स्थिति को दिखाता है जैसे शादी से पहले तलाक हो गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस कथित गठजोड़ के साझीदारों के पास वैचारिक प्रतिबद्धता नहीं है लेकिन निश्चित रूप से वह एक विषय को लेकर एकजुट थे और वो था भाजपा को सत्ता में आने से रोकना।’’
नकवी ने कहा कि सतही बुनियादों पर बनने वाले गठजोड़ बहुत कम समय में खत्म हो जाते हैं और यही हाल भाजपा विरोधी और तथाकथित धर्मनिरपेक्ष गठजोड़ का भी होने जा रहा है।