बेंगलुरु: कर्नाटक सीनियर सेकेंडरी एजूकेशन एक्‍जामीनेशन बोर्ड (केएसईईबी) 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम की घोषणा अब 18 मई करेगा। इससे पहले 17 मई को परीक्षा परिणाम आने की संभावना थी। रिजल्‍ट की घोषणा के बाद इसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्‍ध करवाया जाएगा।

इस परीक्षा में शामिल हुए छात्र और छात्राएं अपना परीक्षा परिणाम 18 मई को kseeb.kar.nic.in और karresults.nic.in पर लॉग ऑन करके देख सकते हैं। गौर हो कि 12वीं कक्षा की परीक्षा को पीयूसी-प्री यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट के नाम से जाना जाता है।

गौर हो कि कर्नाटक बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं इस साल 12 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक चली। 6 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने इस साल कर्नाटक बोर्ड के माध्यम से 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी हैं। बता दें कि कर्नाटक बोर्ड की 12वीं की परीक्षा का आयोजन कर्नाटक बोर्ड ऑफ प्री-यूनिवर्सिटी एजूकेशन करता है। परीक्षा का आयोजन अमूमन हर साल मार्च के महीने में किया जाता है। कर्नाटक बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट देशभर में और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मान्य हैं।