काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एयरपोर्ट के नजदीक सड़क पर एक कार में विस्फोट हुआ है. स्थानीय पुलिस के अनुसार कार में एक बम था, जिसे विस्फोट कर उड़ाया गया. पुलिस ने बताया कि यह विस्फोट नैटो NATO की फौज को टारगेट कर किया गया है. इस धमाके में 3 लोगों की मौत हुई है जबकि 20 लोग घायल हुए हैं.
अफगान पुलिस के प्रवक्ता अबदुल्ला करीमी ने बताया कि एक सूइसाइड बॉम्बर ने अपनी टोयोटा कोरोला को विदेशी फौजों को ले जा रही गाड़ियों से टक्कर मार दी. यह विस्फोट काबुल की एयरपोर्ट के नजदीक वाली सड़क पर की गई. हालांकि पुलिस ने फिलहाल और ज्यादा जानकारी देने से इनकार किया है.
अभी तक किसी भी आतंकी समूह ने इस घटना की जिम्मेवारी नहीं ली है. पिछले साल बड़ी संख्या में विदेशी फौजों के अफगानिस्तान से चले जाने के बाद ट्रेनिंग फोर्सेज के लिए रुकी सेना पर तालिबनी आतंकियों के लगातार हमले होते रहे हैं.
काबुल में कार धमाका, 3 लोगों की मौत, 20 घायल
आपके विचार
पाठको की राय