भोपाल । शिक्षण सत्र 2015-16 के लिए इंजीनियरिंग कॉलेजों को करीब 23 हजार सीटें कम हो गई हैं। इंजीनियरिंग कॉलेजों ने ये सीटेें सरेंडर कर दी हैं। इससे अब इंजीनियरिंग कॉलेजों की करीब 75 हजार सीटों के लिए ही काउंसलिंग होगी। काउंसलिंग की प्रक्रिया 15 जून से शुरू हो सकती है। सीबीएसई के कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद शेड्यूल जारी किया जाएगा।
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई ) ने अभी तक सत्र 2015-16 के लिए मान्य बीई सहित अन्य प्रोफेशनल कोर्सेस के कॉलेजों की सूची जारी नहीं की है। कॉलेजों की लिस्ट न आने से सीटों की सही स्थिति अभी पता नहीं चल पा रही है।
विभाग फिलहाल एआईसीटीई की सूची का इंतजार कर रहा है। अधिकारियों के अनुसार इस बार कॉलेजों ने बीई की करीब 23 हजार सीटें सरेंडर की है। छात्रों के पास इस बार चयन के लिए लगभग 75 हजार सीटें ही होंगी। कॉलेजों ने सीट सरेंडर करने का निर्णय पिछले कुछ सालों की स्थिति को देखते हुए लिया है।
51 हजार सीटें रहीं थी खाली
पिछले साल बीई की 50 हजार 941 सीटें खाली रह गईं थीं। पिछले चार शिक्षण सत्रों से इंजीनियरिंग कॉलेजों की सीटें खाली रह रही हैं। पिछले साल बीई की 97,902 सीटों के लिए काउंसलिंग हुई थी। इनमें से 47,941 पर ही एडमिशन हुए थे। करीब 50,961 सीटें खालीं रही थी।
इनकी काउंसलिंग शुरू
बीआर्क, बीएचएमसीटी, बीफार्मेसी, डीफार्मेसी और एमएएम कोर्स के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया गुस्र्वार से शुरू हो गई। इन कोर्सेस को संचालित करने वाले मान्यता प्राप्त कॉलेजों की सूची नहीं आने से सीट और कॉलेज लॉक करने की प्रक्रिया 20 मई से शुरू की जाएगी। विभागीय अधिकारियों ने 20 मई से पहले तक मान्यता प्राप्त कॉलेजों की सूची आने की संभावना जताई है।
बीई की 75 हजार सीटों के लिए जून में होगी काउंसलिंग
आपके विचार
पाठको की राय