इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान के क्रिकेटर्स का जलवा तो खूब दिखता है। अब आईपीएल 2022 में उदयपुर के तपन शर्मा की अंपायरिंग चर्चा में है। तपन बीसीसीआई की अंपायर लिस्ट में शामिल हैं। वे आईपीएल के इस सीजन में 6 मुकाबलों में ऑन फील्ड अंपायरिंग करेंगे। इनमें दो मुकाबले राजस्थान रॉयल्स के हैं। इसके साथ ही छह मुकाबलों में तपन थर्ड और फॉर्थ अंपायर के रूप में भी अपना योगदान देने वाले हैं।
अभी तक तपन लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मुकाबलों में ऑन फील्ड अंपायरिंग कर चुके हैं। तपन आज होने राजस्थान रॉयल्स वर्सेज लखनऊ सुपर जायंट्स, 21 अप्रैल को होने वाले मुंबई इंडियंस वर्सेज चेन्नई सुपर किंग्स, 25 अप्रैल को पंजाब किंग्स वर्सेज चेन्नई सुपर किंग्स, 15 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स वर्सेज राजस्थान रॉयल्स और 21 मई को मुंबई इंडियंस वर्सेज दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले में अंपायरिंग करते नजर आएंगे। तपन ने साल 2021 के सीजन में आईपीएल में कुछ मुकाबलों में अंपायरिंग की थी। 2013 में वे ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे और राजस्थान रॉयल्स के जयपुर में हुए मुकाबालों में बतौर अंपयार अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। इसके साथ ही तपन महिला इंटरनेशनल क्रिकेट और अंडर-19 क्रिकेट में भी अंपायरिंग कर चुके हैं।