रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की तारीख ऑफिशियली कंफर्म हो गई है। कपल 17 अप्रैल को सात फेरे लेगा। वहीं शादी के फंक्शन 14 अप्रैल से शुरू होंगे और रिसेप्शन 18 अप्रैल को मुंबई में ही होगा। हाल ही में दैनिक भास्कर से खास बातचीत में रणबीर की मां और एक्ट्रेस नीतू कपूर ने कहा कि रणबीर और आलिया एक दूसरे के लिए ही बने हुए हैं। हालांकि आलिया के चाचा रॉबिन भट्ट ने शादी की डेट कंफर्म की है। वहीं नीतू अभी भी शादी की डेट पर कुछ बोल नहीं रही हैं। शादी के सवाल पर नीतू ने कहा कि, मैं पिछले एक साल से सुन रही हूं कि बहू आ रही है। मानों जैसे शेर आया शेर आया....लेकिन कब आएगा शेर?(हंसते हुए) मैं चाहती हूं कि रणबीर शादी कर ले क्योंकि आलिया बहुत अच्छी लड़की है। दोनों की जोड़ी भी बहुत अच्छी है। कब होगी शादी ये तो नहीं पता। लेकिन हां चाहती हूं जल्दी हो जाए। मैं हमेशा आलिया को एडमायर किया है..वो बहुत अच्छी लड़की है। चाहती हूं कि शूट से पैकअप हो और घर जाऊं तो पता चले उनकी शादी हो गई(हंसते हुए)।
नीतू कपूर बोलीं- आलिया और रणबीर एक दूसरे के लिए बने हैं
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय