रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। हर्षल के परिवार के एक सदस्य का निधन हो गया है। इस वजह से वे इंडियन प्रीमियर लीग का बायो-बबल छोड़कर घर चले गए हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के बाद उन्हें अपनी बहन के निधन की खबर मिली। इस वजह से वे बायो-बबल से निकल गए। पिछले दो सत्र से हर्षल आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्होंने मुंबई इंडियंस पर टीम की सात विकेट की जीत में दो विकेट चटकाये थे। आईपीएल के सूत्र ने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से, हर्षल को अपनी बहन के निधन के कारण बायो-बबल छोड़ना पड़ा। उन्होंने पुणे से मुंबई के लिये टीम बस नहीं ली। उन्होंने कहा, ‘‘वह 12 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अगले मैच से पहले बबल से जुड़ेंगे।हर्षल का अब तक प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने आईपीएल 67 मैचों में 84 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है। हर्षल ने 8 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 11 विकेट अपने नाम किए हैं।
RRB के खिलाड़ी हर्षल पटेल की बहन का निधन
आपके विचार
पाठको की राय